इंदौर। जिले के भवरकुंआ थाना क्षेत्र में एक स्टूडेंट पर कोचिंग क्लास के बाउंसर ने चाकू खोलकर धमकाने का प्रयास किया है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करती है. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर के छत्रिपूरा थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आई कोर्ड न लाने पर हुआ विवाद:इंदौर के भवरकुंआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाली एक कोचिंग क्लास. यहीं पर एक युवक सुनील नागर पढ़ाई करने के लिए आता था, लेकिन जिस दिन वह पढ़ाई करने के लिए कोचिंग क्लास आया, तो अपना आई कार्ड नहीं लेकर आया. जब वह कोचिंग क्लास पहुंचा तो वहां पर मौजूद बाउंसर ने उससे आई कार्ड मांगा. इस बात पर छात्र ने बाउंसर को कहा कि "वह आज आई कार्ड लाना भूल गया है, लेकिन कोचिंग क्लास में मौजूद अन्य संचालक एवं प्रबंधन ने बिना आई कार्ड कोचिंग क्लास में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. इस बात को लेकर बाउंसर ने छात्र से विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि बाउंसर ने छात्र पर चाकू तान दिया. घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसी के बाद छात्र ने मामले की शिकायत भंवरकुआ पुलिस में की. पुलिस ने आरोपी बाउंसर के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.