इंदौर में नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण, दो सूने घरों में चोरों की धमाचौकड़ी, लाखों का माल किया पार - Theft two deserted houses in Indore
Indore Crime News: इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं भवरकुआं थाना क्षेत्र में चोरों ने दो सूने घरों से लाखों का माल पार कर दिया.
इंदौर।जुनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपरहण का मामला सामने आया है. क्षेत्र का रहने वाला एक युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपरहण कर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, माणिक बाग रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को क्षेत्र का ही रहने वाला युवक बहला फुसलाकर उसका अपरहण कर ले गया.
पुलिस ने किया केस दर्ज नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में एक दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई है. एसीपी इंदौर दिलीप धुर्वे ने कहा कि ''बच्ची के अपहरण की घटना हुई है. हमने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस टेक्निकल आधार पर जांच में जुटी है और जल्द नाबालिग को दस्तयाब कर उसके परिजन से सुपुर्द कर दिया जाएगा.
छत के रास्ते घर में घुसे चोर: इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में कॉलोनी में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. चोरों ने दो सूने घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पहली घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के स्मृति नगर में रहने वाले कारोबारी के घर हुई. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर के आसपास लगे सीसीटीवी में चार संधिग्ध युवक नजर आए जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
लाखों रुपये का माल किया पार: दूसरा मामला भी भवरकुआं थाना क्षेत्र के स्मृति नगर का है. जहां लॉजिस्टिक कारोबारी हेमंत मालवीय अपने परिवार के साथ छोटे भाई के बेटे की शादी में गए हुए थे. उनके घर पर काम करने वाली बाई जब घर पर पहुंची तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद पूरे मामले में घर के मालिक को सूचना दी गई. मालिक शादी छोड़कर सीधे घर पहुंचे और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ है. फरियादी का कहना है कि ''करीबन 8 से 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगदी की चोरी हुई है.''