मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः पुलिस के हत्थे चढ़े दो चेन स्नेचर, नशे के लिए करते थे चेन स्नेचिंग - एमपी न्यूज

क्राइम ब्रांच ने शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 3, 2019, 8:45 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चेन और दूसरे सामना भी बरामद किया है. जिसे जब्त कर लिया गया है.


इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की नीयत से विजय नगर क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है. जिनके पास से तीन सोने की चेन और दूसरा सामान भी बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


वहीं, जिस गाड़ी से दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देते थे, वह भी चोरी की थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नशे के आदी हैं. वे नशा करने के लिए ही चेन स्नेचिंग और अन्य वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से और भी मामलो में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details