इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ तस्करों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 10 लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नशीला पदार्थ राजस्थान के झालावाड़ से लाते थे.
10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
इंदौर पुलिस ने 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि, शहर में ब्राउन शुगर की एक बड़ी डील होने वाली है. जिसके आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
इंदौर शहर लगातार नशे का अड्डा बनने की ओर अग्रसर है. यह नशीले पदार्थ आसानी से मिल जाते है, जिसे रोकने के लिए इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि तस्कर एक डील के सिलसिले में इंदौर आने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा.
पकड़े गए आरोपी शहर में लगातार ब्राउन शुगर और अन्य सामान राजस्थान के झालावाड़ से लेकर आते थे. फिलहाल पुलिस तीनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.