मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL मैच पर सट्टा: चार आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कैश जब्त - IPL मैच पर सट्टा

इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आईपीएल मैच पर सट्टा खेलने और लगाने वालों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और संयोगितागंज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested accused
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 3, 2020, 12:30 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और संयोगितागंज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कैश बरामद किया है. वहीं पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.

पुलिस गिरफ्त में सट्टेबाज

इंदौर क्राइम ब्रांच और सयोगितागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि सविन्द नगर एक घर में आईपीएल का सट्टा खेला जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा और कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन जिस घर में सट्टे का कामकाज किया जा रहा था. वह आमतौर पर रहवासी इलाके में था. नीचे परिवार रहता था, और ऊपर आरोपी आईपीएल पर सट्टा लगाते थे, जब टीम वहां पहुंची तो एक छोटे से कमरे में चार लोग आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस ने पूरे मामले में अजहर बैग और तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, जिसमें 10 मोबाइल एक लेपटॉप एक पेन ड्राइवर जब्त की है. जांच के बाद कई और खुलासे होने की उम्मीद है.वहीं शुरूआती जांच पड़ताल में उज्जैन से लिंक सामने आई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इंदौर के पश्चिम क्षेत्र की बात की जाएं तो पश्चिम क्षेत्र में ही पांच से अधिक कार्रवाई पुलिस कर चुकी है. वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए, आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, अब तक लाखों करोड़ों रुपए जब्त किए जा चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details