इंदौर।आईपीएल मैच की शुरुआत होते ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में उज्जैन से आकर इंदौर में आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों रुपये का हिसाब भी जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
आईपीएल मैच पर सट्टे की मुखबिर से मिली सूचनाःमिली जानकारी के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी मल्टी के फ्लैट में बैठकर कुछ लोग आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और इंदौर क्राइम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित फ्लैट पर दबिश दी और आरोपी रमेश शर्मा, हर्ष और संदीप को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों में से कुछ आरोपी उज्जैन के हैं जो वहां से आकर इंदौर में आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य उपकरण को जब्त किया. इसी के साथ पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों रुपये के हिसाब की डायरी भी जब्त की गई है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.