इंदौर।क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों फर्जी जमानतदारों के मामलों में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया था. एक बार फिर फर्जी जमानतदार के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. इस बार कोर्ट ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक फर्जी जमानतदारों की सूची पुलिस को दी है. पुलिस आने वाले दिनों में सूची के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ कर सकती है. (fake bail in indore)
इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़ः इंदौर क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में फर्जी जमानत देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से फर्जी जमानतदारों की जानकारी मांगी थी. कोर्ट ने 2 दर्जन से अधिक ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस को दी है. अब तक इस केस में 21 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच ने इंदौर, धार और उज्जैन में के कोर्ट में फर्जी जमानत देने वाले गिरोह के सरगना करण व उसके चाचा प्रकाश चावड़ा को गिरफ्तार किया था. (indore crime branch investigation)