मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: 11 जून से जन जागरण अभियान चलाएगी बीजेपी

11 जून से इंदौर में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी जन जागरण अभियान का आयोजन करने जा रही है. जिसके तहत राहगीरों को कोरोना वायरस के बचाव का तरीका बताते हुए फेस कवर, सैनिटाइजर और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किया जाएगा.

bjp
11 जून से जन जागरण अभियान

By

Published : Jun 10, 2020, 12:26 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी 11 जून को इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों और जगहों पर जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी के सभी पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता चौराहों पर राहगीरों को कोरोना से बचाव के तरीके बताएंगे और फेस कवर के साथ-साथ काढ़ा बांटेंगे. इस अभियान के लिए पदाधिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए पांच से 6 लोगों के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

11 जून से जन जागरण अभियान चलाएगी बीजेपी

ये भी पढ़ें-कोरोना ने बदला जीने का तौर तरीका, इस दौर में महिलाएं ऐसे बरत रहीं सावधानी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी का जन जागरण अभियान 11 जून से शुरू किया जा रहा है. 11 जून को शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस अभियान को चलाएंगे. बता दें, लॉकडाउन में छूट के चलते आवश्यक वस्तुओं के साथ आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं. इसे देखते हुए इस अभियान को चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी से भारत में 7700 से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.76 लाख के पार

बीजेपी के कार्यकर्ता चौराहों पर राहगीरों को कोरोना वायरस के बचाव का तरीका बताते हुए फेस कवर, सैनिटाइजर और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित करेंगे. साथ ही कार्यकर्ता महामारी के संक्रमण से बचने के लिए हाथ में तख्तियां लेकर भी चौराहों पर खड़े होंगे. इसके लिए पिछले कई दिनों से बीजेपी के नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्रों की बैठक ली जा रही थी. इससे पहले भी बीजेपी सोशल मीडिया पर इस तरह के अभियान चला चुकी है, लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही पार्टी अपनी गतिविधियों को भी शुरू कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details