इंदौर/खंडवा। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की, जिसमें लगातार तीसरी बार प्रदेश के इंदौर ने स्वच्छ शहर होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया. वहीं खंडवा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 93 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले साल 2018 में 4000 शहरों के बीच हुए सर्वेक्षण में खंडवा को 99वां स्थान प्राप्त हुआ था.
इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मारी बाजी, खंडवा ने किया सुधार, मुरैना में सफाई के लिए जंग - sanitation survey
इंदौर/खंडवा। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की, जिसमें लगातार तीसरी बार प्रदेश के इंदौर ने स्वच्छ शहर होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया. वहीं खंडवा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 93 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले साल 2018 में 4000 शहरों के बीच हुए सर्वेक्षण में खंडवा को 99वां स्थान प्राप्त हुआ था.
वहीं खंडवा के महापौर सुभाष कोठारी ने 93वां नंबर आने पर कहा कि पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है, 2018 में देश में 4500 शहरों ने भाग लिया था, जबकि इस बार यह सर्वेक्षण देश के 4000 शहरों के बीच हुआ था.
जहां एक ओर प्रदेश के कई शहर लगातार स्वच्छता सर्वे में अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं, वहीं मुरैना में सफाई के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. मुरैना में कांग्रेस नेता डॉक्टर राकेश महेश्वरी ने निगम को सफाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि नगर निगम व्यवस्थाएं नहीं सुधारता है, तो नगर निगम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे.