मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगाने वाले युवक को किया गिरफ्तार, तीन लाख से ज्यादा कैश जब्त

इंदौर में एरोड्रम थाना पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, 6 लाख से ज्यादा नकद रुपए, तीन मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं.

Aerodrome station
एरोड्रम थाना

By

Published : Oct 31, 2020, 8:11 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में सटोरियों का गढ़ माने जाने वाले इंदौर शहर में पुलिस लगातार सटोरियों पर नकेल कसती हुई दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में एरोड्रम थाना पुलिस ने दबिश देते हुए एक लाख रुपए नकद सहित एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए युवक से अन्य सट्टे से जुड़े लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

सटोरी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

शहर में IPL की शुरुआत होते ही पुलिस द्वारा कई सटोरियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिसमें पुलिस के साथ कई खुफिया विभाग भी सटोरियों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. शहर में पिछले दिनों ही पुलिस ने करीब करोड़ों रुपए के साथ कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में एरोड्रम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंजनी नगर के एक मकान में सट्टे का काम चल रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अंजनी नगर के मकान पर दबिश दी और वहां पर अमित जैन नामक युवक को अपनी हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें-IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार नकद और हजारों का सामान जब्त

दबिश के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, 6 लाख से ज्यादा नकद रुपए, तीन मोबाइल, लैपटॉप पुलिस ने बरामद किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए की सट्टा पर्चियां का लेखा-जोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

ASP डॉक्टर प्रशांत चौबे ने बताया कि पिछले 15 दिनों में पश्चिम क्षेत्र जोन 2 में पुलिस ने पांच से ज्यादा IPL सट्टे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है और यह कार्रवाई आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details