मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व कप में भारत का आज पहला मुकाबला, एक्सपर्ट साउथ अफ्रीका को नहीं मान रहे चुनौती - India's first match in the World Cup

क्रिकेट प्रशंसकों ने मैच देखने के लिए खासी तैयारियां की हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत जीत के साथ वर्ल्ड कप में प्रवेश करेगी.

एक्सपर्ट साउथ अफ्रीका को नहीं मान रहे चुनौती

By

Published : Jun 5, 2019, 10:50 AM IST

इंदौर। इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का आज पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ होना है. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह है. एक तरफ क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि साउथ अफ्रीका भारत के लिए कड़ी चुनौती नहीं है.

भारत का विश्व कप में यह पहला मुकाबला है, जिसे खेलने के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम से डेविलियर्स के जाने के कारण एक्सपर्ट्स साउथ अफ्रीका की टीम को कमजोर मान रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि रबाडा की गेंदबाजी भारत के लिए चुनौती साबित हो सकती है.
एक्सपर्ट साउथ अफ्रीका को नहीं मान रहे चुनौती


क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय टीम फिलहाल अच्छे फॉर्म में है और लगातार खेले जा रहे मैच से खिलाड़ियों में भी जोश है. आज होने वाले मैच के पिच को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिच पर खिलाड़ियों को रन बनाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ेगी. पिच पर नमी होने के कारण आसानी से बाउंड्री नहीं लग रही है, जिसके चलते खिलाड़ियों को रन दौड़ कर लेना पड़ेगा.

⦁ विश्व कप में भारत का आज पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ
⦁ क्रिकेट प्रेमी मैच को लेकर खासे उत्साहित
⦁ एक्सपर्ट नहीं मान रहे साउथ अफ्रीका को चुनौती
⦁ खिलाड़ियों को रन बनाने के लिए करनी पड़ेगी मशक्कत
⦁ डिविलियर्स के जाने के कारण एक्सपर्ट्स साउथ अफ्रीका की टीम को मान रहे कमजोर
⦁ रबाडा की गेंदबाजी बन सकती है भारत के लिए चुनौती

विश्व कप में भारत का आज पहला मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details