इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें 26 हजार दर्शकों के आने की संभावना है. 3 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद 12 नवंबर से ऑफलाइन टिकट भी मिल रहे हैं.
ऑफलाइन भी बिकने लगे भारत-बांग्लादेश मैच के टिकट - ऑफलाइन टिकट
इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश के बीच मैच को लेकर अब ऑफलाइन टिकट भी बिकने शुरू हो गए हैं, जिसे लेकर लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
इंदौर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के टिकटों की बिक्री ऑफलाइन भी शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन टिकट 315 से 1845 रुपए के बीच के हैं. वहीं काउंटर पर मिलने वाले टिकटों के दाम 100 से 400 रुपये तक हैं. ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पहले 10 नवंबर तक होनी थी, लेकिन इन्हें 3 दिन और बढ़ा दिया गया था.
इंदौर के होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 26 हजार है, जिसमें 16 हज़ार टिकटों की बिक्री की जानी है. वहीं 10 हजार टिकट फ्री पास के रूप में बांटे जाएंगे. मैच को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचें, यही कारण है कि इस बार फ्री पास के रूप में 10 हज़ार से अधिक टिकट बांटे जा रहे हैं.