मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीम पहुंची इंदौर, दिया स्वच्छता का संदेश - bangladesh cricket team

4 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट से दोनों टीमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच होटल के लिए रवाना किया गया.

भारत और बांग्लादेश की टीम पहुंची इंदौर

By

Published : Nov 11, 2019, 3:00 PM IST

इंदौर। होल्कर स्टेडियम में 14 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे पहले टीम इंडिया पहुंची, जिसमें टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और उनके साथ सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. वहीं इसके बाद बांग्लादेश की टीम एयरपोर्ट से निकली और दोनों ही टीमें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल के लिए रवाना हुई. टीम ने यहां पहुंचकर स्वच्छता का संदेश भी दिया है, जिस बस से खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हुए हैं उसमें स्वच्छा का संदेश दिया हुआ है.

भारत और बांग्लादेश की टीम पहुंची इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को होटल के लिए रवाना किया गया. टीम इंडिया इंदौर के रेडिसन होटल में ठहरी है तो वहीं बांग्लादेश की टीम को मैरियट होटल में ठहराया गया है. होटल में आराम करने के बाद कल दोनों टीमें मैदान पर अभ्यास के लिए पहुंचेगी.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच है और अब तक के रिकॉर्ड में होलकर स्टेडियम में यह दूसरा मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि 12 और 13 नवंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी होलकर स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details