मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकायुक्त की छापेमारी में निगम अधिकारी देवेन्द्र जैन की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

धार के निगम अधिकारी देवेन्द्र कुमार जैन के बेटे के इंदौर स्थित आवास पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. यहां से लोकायुक्त को 25 बैंकों की पासबुक समेत बड़ी संख्या में बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है.

देवेन्द्र जैन की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा
देवेन्द्र जैन की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

By

Published : Jul 19, 2021, 11:02 PM IST

इंदौर। लोकायुक्त की टीम ने धार के निगम अधिकारी देवेंद्र कुमार जैन के धार स्थित घर के इंदौर में उसके बेटे के घर पर भी छापा मारा है. इस दौरान छानबीन में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. लोकायुक्त की जांच अभी भी जारी है. लोकायुक्त की टीम को देवेन्द्र कुमार जैन के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिली है. इस मामले में बैंकों से पत्राचार कर जानकारी मांगी जा रही है.

देवेन्द्र जैन की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

लोकायुक्त की टीम ने पिछले दिनों धार के निगम अधिकारी देवेंद्र कुमार जैन के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान कई तरह के खुलासे हुए थे. छापामार कार्रवाई में टीम ने धार स्थित शासकीय आवास से कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे. लोकयुक्त ने जैन के इंदौर स्थित आवास से 10 रजिस्ट्री बरामद की है.

बैंक को लोकायुक्त ने लिखा पत्र

वहीं लोकायुक्त की टीम को इस छापेमारी में देवेन्द्र कुमार जैन के परिवार के सदस्यों के नाम की कई बैंक पासबुक बरामद हुई है. जैन के इंदौर स्थित आवास से 25 से ज्यादा बैंकों की पासबुक मिली है. लोकायुक्त की टीम ने बैंकों को इन खातों की जानकारी देने के संबंध में पत्र लिखा है. इन बैंक खातों में बड़ी मात्रा में धन राशि होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

इंदौर में किया है काफी इन्वेस्ट

देवेंद्र कुमार जैन ने इंदौर में काफी इन्वेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि जब देवेन्द्र कुमार जैन इंदौर के राउ में पदस्थ थे, इस दौरान उनपर कई तरह की धांधली के आरोप लग चुके हैं, इस दौरान ही विभागीय कार्रवाई के बाद देवेन्द्र कुमार का धार ट्रांसफर किया गया था. उसी समय लोकायुक्त ने भी इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान इस पूरे मामले में लोकायुक्त पुलिस देवेंद्र कुमार जैन तक पहुंची. उसके बाद देवेन्द्र कुमार जैन के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई.

बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला सहायक इंजीनियर, लोकायुक्त टीम ने धार-इंदौर से जब्त किए अहम दस्तावेज

बेहद साधारण तरीके से रहता है देवेन्द्र कुमार

निगम अधिकारी देवेंद्र कुमार जैन काफी साधारण तरीके से रहता है. इस कारण उसकी बेनामी संपत्तियों पर जांच एजेंसियों की नजर नहीं पड़ी. जब लोकायुक्त की टीम ने उस पर शिकंजा कसा, तो उसकी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ. इस मामले में फिलहाल लोकायुक्त ने देवेन्द्र जैन के इंदौर में रहने वाले बेटे पर कार्रवाई की है. अब लोकायुक्त जैन के राजस्थान और बैंगलोर में रहने वाले बेटों के भी बैंक अकाउंट की जांच करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details