मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल वालों ने की 10 लाख की मांग

इंदौर जिले में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के रूप में 10 लाख रुपए मांग रहे हैं.

In-laws demanded 10 lakh
ससुराल वालों ने की 10 लाख की मांग

By

Published : Jan 30, 2021, 2:14 PM IST

इंदौर।शहर में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. दरअसल पीड़िता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति, सास, ससुर और ननंद उसे लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. दहेज के रूप में उन्होंने दस लाख की डिमांड की थी. पीड़िता जब इस बात का विरोध करती, तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करते थे. लगातार इन सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर रायपुर मंत्रालय में अंडर सेक्रेट्री थे. जो 5 साल पहले रिटायर हो गए. पति एक नेटवर्क कंपनी में इंजीनियर है और पीड़िता खुद हैदराबाद में नौकरी करती है. लेकिन एक सक्षम परिवार होने के बावजूद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details