इंदौर।आत्महत्या की घटनाएं शहरों में ज्यादा बढ़ रही हैं. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना में युवक ने आत्महत्या कर ली. यह कदम उसने क्यों उठाया, यह अभी भी कोई कारण साफ नहीं हो पाया. पुलिस जांच में जुटी है. सुसाइड से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी.
Suicide Indore : सुसाइड से पहले लिखा- मुझे तो 19 साल की जिंदगी ने हरा दिया, पता नहीं लोग कैसे जीते है 80-90 साल - निजी कंपनी में काम करता था युवक
मुझे तो 19 साल की जिंदगी ने हरा दिया, पता नहीं लोग कैसे जीते है 80 - 90 साल ... इस प्रकार का दर्द सोशल मीडिया पर यह स्टेटस डालने के बाद युवक ने जीवनलीला समाप्त कर ली. वह सीहोर का रहने वाला था. यहां वह एक निजी कंपनी में काम करता था. (In Indore young man committed suicide) (young man hanging himself by writing a post)
Indore Crime News: कर्ज से परेशान एसपी के पोते ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
निजी कंपनी में काम करता था युवक :पुलिस के अनुसार मृतक सीहोर से इंदौर आकर निजी कंपनी में काम करता था. मृतक पंकज बागवान ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है. युवक के साथ लगभग 12 से 13 लोग एक ही कमरे में रहते थे, लेकिन कमरे के बाहर अचानक सुबह युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराए लेकिन बयानों में भी कुछ साफ नहीं हो सका है. (In Indore young man committed suicide) (young man hanging himself by writing a post)