इंदौर। हनीट्रैप मामले में पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं आज हनीट्रैप की पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. जेल जाते समय आरोपी आरती दयाल ने पॉलिटिकल प्रेशर की बात कही.
हनीट्रैप मामलाः आरोपी आरती दयाल ने माना उन पर है पॉलिटिकल प्रेशर
प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले में आरोपी आरती दयाल ने पॉलिटिकल प्रेशर की बात मानी है.
आरोपियों को जेल ले जाती पुलिस
बता दें आरोपियों के जेल जाते समय मीडिया ने आरती दयाल से पूछा कोई पॉलिटिकल प्रेशर है तो उन्होंने हां में जवाब दिया. इसके अलावा जब फिर से पूछा गया कि किस तरफ से बीजेपी या कांग्रेस तो जबाव देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें जेल के गेट के अंदर कर दिया.
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:17 PM IST