इंदौर। रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन पर हेल्थ चेकअप के लिए हेल्थ एटीएम लगाया जा रहा है. इस एटीएम के जरिए क्षणभर में ही ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल सहित बाकी मेडिकल संबंधी जानकारी 50 से 150 का शुल्क चुकाकर जान सकेंगे.
रेल यात्रियों को स्टेशन पर मिलेगी मेडिकल सुविधा, लगाया जा रहा हेल्थ एटीएम - हेल्थ चेकअप
इंदौर में रेल यात्रियों को मेडिकल की सुविधा मुहैया कराने के लिए हेल्थ एटीएम लगाया जा रहा है, जिससे 50 से 150 रूपए भुगतान कर कई बीमारियों की जांच की जा सकेगी.
जांच के लिए संबंधित यात्री को हेल्थ एटीएम मशीन में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मशीन पर खड़े होकर हथेलियों को स्कैनर पर रखना होगा. इस दौरान पल भर में मशीन के स्क्रीन पर संबंधित जांच रिपोर्ट देखी जा सकती है, साथ ही जांच की स्लिप भी ली जा सकेगी. प्रदेश में शुरुआती तौर पर फिलहाल हेल्थ एटीएम रतलाम स्टेशन पर शुरू किया गया है.
इंदौर के 4 नंबर प्लेटफार्म पर हेल्थ एटीएम लगाया जा रहा है, फिलहाल इसे लेकर आ रही तकनीकी खामियों को दूर कर रेलवे हेल्थ एटीएम को उपयोग के लिए यात्रियों को सौंप देगा, जिससे कि न्यूनतम दरों पर आम जांचें रेलवे स्टेशन पर भी की जा सके.