इंदौर।आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अव्यवस्थित खानपान के कारण लोग किसी न किसी शारीरिक परेशानी से जूझ रहे हैं. इनमें वे लोग ज्यादा परेशान हैं जो ना तो फिटनेस क्लब की महंगी फीस दे सकते हैं और ना ही एरोबिक्स जैसा हाई प्रोफाइल वर्कआउट किसी महंगे जिम या फिटनेस क्लब में ज्वाइन कर सकते हैं. इंदौर के एरोबिक्स गुरु जितेंद्र मेश्राम ने खुद एरोबिक्स इंस्ट्रक्टर बनने के बाद लोगों को एरोबिक्स क्लास के जरिए फिट बनाए रखने का संकल्प लिया.
मेघदूत गार्डन में क्लास :इसके बाद 2014 से इंदौर के मेघदूत गार्डन में फ्री एरोबिक्स क्लास शुरू हुई. इस क्लास में धीरे-धीरे वे लोग जुड़ने लगे जो आसपास के इलाकों से सुबह मेघदूत गार्डन में मॉर्निंग वॉक योग और व्यायाम के लिए आते थे. धीमे म्यूजिक पर जब अन्य लोगों ने रोचक तरीके से लोगों को फ्री क्लास में एरोबिक्स करते देखा तो एक के बाद एक करके कई लोग एरोबिक्स क्लास से जुड़ गए. इसके बाद म्यूजिक के मनोरंजन और एरोबिक्स के स्टेप और शरीर के लिए जरूरी वर्कआउट से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज बॉडी पेन ज्वाइंट पेन एवं अन्य तरह-तरह की बीमारियों से लोगों को राहत मिलने लगी तो कई लोग नियमित रूप से एरोबिक्स क्लास का हिस्सा बन गए. बीते 10 सालों में जितेंद्र की यह क्लास मेघदूत गार्डन का एरोबिक्स क्लब बन चुकी है.
पहले हल्का व्यायाम :इंदौर के मेघदूत गार्डन में मनोरंजन के साथ व्यायाम और एरोबिक्स करने के लिए कई लोग सुबह 6 बजे से गार्डन में जितेंद्र मेश्राम का इंतजार करते हैं. इसके बाद जैसे ही फिटनेस गुरु यहां पहुंचते हैं तो सबसे पहले हल्के व्यायाम और फिर बारी-बारी से अलग-अलग गानों की धुन पर फिजिकली फिट करने वाली एरोबिक्स क्लास डांस और मनोरंजक मस्ती स्टेप्स के साथ शुरू हो जाती है.