मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब सप्ताह में दो दिन खुलेंगी किराना दुकानें, कलेक्टर ने दिए आदेश

एमपी के इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने किराना दुकानों के समय में परिवर्तन किया है. हालांकि दूध और डेयरी का समय यथावत रहेगा. दरअसल जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

indore collector
इंदौर कलेक्टर

By

Published : May 4, 2021, 2:35 AM IST

इंदौर।जिले में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख कलेक्टर ने किराना दुकानों के समय में बदलाव किया है. अब शहर के थोक किराना बाजार सोमवार और गुरुवार को ही खुलेंगे. वहीं शहर की सामान्य किराना दुकानें भी सिर्फ और सिर्फ सोमवार और गुरुवार को खुलेंगी. दुकानें खुलने का समय सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक रहेगा.

कोरोना के बढ़ते केसों के चलते लिया फैसला.

दूध-डेयरी के समय में नहीं हुआ बदलाव
हालांकि सब्जी और दूध डेयरी का समय यथावत रहेगा. दरअसल प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते लिया गया है. बताया जा रहा है कि थोक बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था. वहीं बाजारों में सरेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ायी जा रही थीं. शहर के हालातों को संभालने के लिए प्रशासन द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया है.

'संक्रमित जाएं कोविड केयर सेंटर'
कलेक्टर मनीष सिंह ने आरआरटी टीम को निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित होने वाले मरीजों को अनिवार्य रूप से कोविड केयर सेंटर भेजा जाए. उन्होंने कहा कि घर-घर से मरीजों को अनिवार्य रूप से पंचायत स्तर या तहसील स्तर के कोविड केयर सेंटरों में भेजें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश
ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने सख्त आदेश दिये हैं कि गांव में कोई भी संक्रमित घर पर न रहे. वह कोविड केयर सेंटर जाकर अपना इलाज करायें. उन्होंने कहा कि अगर कोई इसका विरोध करता है तो वहां पुलिस बल का प्रयोग भी किया जाएगा. वर्तमान में जिले में 10 हजार संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में उपचार करने की व्यवस्था है.

CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में 12062 नए केस आए सामने, 93 की मौत

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में सोमवार को 1,787 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,280 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,163 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 2,161 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,04,298 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 10,819 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details