इंदौर।सोने और चांदी के दाम में कमी को देखते हुए इंदौर के सराफा बाजार में भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. यदि हम इंदौर के सराफा बाजार की बात करें तो यहां पर खरीददारों के साथ ही व्यापारी में कम हुआ भाव को लेकर काफी खुशी है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले सीजन में इसके काफी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे.
- बाजार में दिखी रौनक
सोने और चांदी के दाम पिछले काफी दिनों से आसमान छू रहे थे, लेकिन जैसे ही इसमें कमी आई तो ग्राहक भी सोना, चांदी खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गए. इसी कड़ी में यदि इंदौर की बात करें तो इंदौर का सराफा बाजार पूरे प्रदेश में मशहूर है. ऐसे ही इंदौर के सोना, चांदी के दामों में कम हुई तो सराफा बाजार में भी खरीदार पहुंचना शुरू हो गए. खरीदारों के आने के कारण बाजार में मौजूद व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली है. क्योंकि पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे थे जिसके कारण खरीददार भी सोना, चांदी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे.
- इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से कम हुए भाव
इंदौर के व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से सोने, चांदी के दाम में कमी हुई है. इसका मूल कारण 5% इंपोर्ट ड्यूटी कम होना है. 5% इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने के कारण ही सोने और चांदी के दाम में कमी देखने को मिल रही है. इंदौर के सराफा बाजार में जहां चांदी के भाव 66 हजार प्रति किलो के आसपास है तो वहीं सोना प्रति 10 ग्राम 44 हजार 500 के आसपास बिक रहा है. वहीं 2 महीनों में जहां सोने के दाम में 12 हजार की मंदी देखने को मिली तो वहीं चांदी में भी 12 से 14 हजार रुपए की मंदी देखने को मिली हैं.