मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 7 वाहन जब्त

शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिफ्तार किया और उनसे पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.

The accused arrested for committing robbery
चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी गिफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 5:43 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिफ्तार किया और उनसे पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं यह भी बात समाने आ रही है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार किया है. वह टाउनशिप में देर रात घर के बाहर खड़े वाहनों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

  • आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी

इंदौर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो पिछले कुछ समय पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी करने के अपराध में पकड़े जा चुके हैं. आरोपी इतने शातिर हैं कि वह जहां से वाहन को चोरी करते थे. उस वाहन को किसी दूसरी जगह पर खड़ा कर निकल जाते थे. फिलाहल में चारो आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक कार, एक ऑटो लोडिंग और 5 दो पहिया वाहन जब्त हुए हैं. सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

चोर चुस्त-पुलिस सुस्त, जबलपुर में चोरी के चौंकाने वाले आंकड़े

  • लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने की करवाई

पुलिस ने चार आरोपियों के कब्जे से कुल चोरी के 7 वाहन जब्त किए हैं. जिसमें एक कार एक ऑटो तो वहीं चोरी के 5 दो पहिया वाहन भी मिले हैं. आरोपियों की सूचना पुलिस को मिली थी. चार लोग एक ऑटो में सवार होकर चोरी करने की फ़िराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने एक टीम बनाकर चारो युवकों को ऑटो में पकड़ा और थाने ले जाकर जब कड़ी पूछताछ की, तो आरोपियों ने बताया कि जिस ऑटो से वह घूम रहे हैं. वो भी चोरी की है जिस पर फर्जी नम्बर की प्लेट लगाकर अब तक ऑटो को आरोपी चला रहे हैं. जिनसे पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा हुआ. जिसमें आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त हुई है. वहीं अलग-अलग जगहों से चुराएं गए 5 दो पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ रिमांड पर लेकर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details