इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. राजेंद्र नगर थाना इलाके में मैरिज गार्डन में बच्चा चोर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इन बच्चों ने गार्डन में चल रहे शादी के रिसेप्शन के दौरान चोरी की हालांकि CCTV में उनकी ये चोरी कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
इंदौर: रिसेप्शन में बच्चा गिरोह गिफ्ट की कर रहा था चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - children gang committed theft
इंदौर में इन दिनों बच्चा गिरोह एक्टिव है, जो शादी रिसेप्शन के दौरान गिफ्ट पर हाथ साफ करता है. राजेंद्र नगर में ऐसे ही एक बच्चा गिरोह ने रिसेप्शन में चोरी की.
बच्चों के गिरोह ने दिया चोरी को अंजाम
गिफ्ट की कर रहे थे चोरी
दरअसल राजेंद्र नगर में एक रिसेप्शन चल रहा था. इसी दौरान वहां जब दूल्हा और दुल्हन को लोग गिफ्ट दे रहे थे. उसी दौरान एक बच्चा स्टेज पर चढ़ा और स्टेज पर गिफ्ट से भरे बैग को उठाकर ले गया. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. अब पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Nov 17, 2019, 6:08 PM IST