मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 पिस्टल के साथ इंदौर में चार आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़े हो सकते हैं तार - गैंगस्टर विकास दुबे इंदौर कनेक्शन

इंदौर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन बदमाशों के पास से 14 देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की हैं. पढ़िए पूरी खबर...

indore
इंदौर

By

Published : Jul 8, 2020, 8:28 PM IST

इंदौर: एसटीएफ टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. उत्तर प्रदेश के 4 आरोपियों के पास से 14 पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं. पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ की टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड आरोपी विकास दुबे से जुड़े हो सकते हैं. इस बारे में भी जांच की जा रही है.

14 पिस्टल के साथ इंदौर में चार आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी के कुछ बदमाश इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में पिस्टल खरीद कर खंडवा होते हुए यूपी भागने की फिराक में हैं. सूचना पर टीम बनाकर एसटीएफ ने खंडवा रोड पर घेराबंदी की जिसको देख बदमाशों ने अपनी कार को भगाने का प्रयास किया, जिसका पीछा कर एसटीएफ की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. कार में चार बदमाश थे. तलाशी लेने पर कार में 14 देसी पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद हुईं

वहीं एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और यह सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. इस वजह से इनका गैंगस्टर विकास दुबे से संबंध होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है और इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ की टीम पूछताछ में जुटी हुई है. एसटीएफ के अधिकारियों का भी कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में और भी कई खुलासे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details