इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आरोप है कि केंद्र के द्वारा दी जाने वाली राहत राशि ऊंट के मुंह में जीरा है. केंद्र सरकार के द्वारा फिलहाल खजाने को पूरी तरह खोल देना चाहिए. लेकिन राज्यों को दी जाने वाली राशि में भेदभाव किया जा रहा है.
सज्जन सिंह वर्मा का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- संकट में अपना खजाना खोले मोदी सरकार
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आरोप है कि केंद्र के द्वारा दी जाने वाली राहत राशि ऊंट के मुंह में जीरा है. केंद्र सरकार के द्वारा फिलहाल खजाने को पूरी तरह खोल देना चाहिए. लेकिन राज्यों को दी जाने वाली राशि में भेदभाव किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली में बैठी सरकार को इस समय अपना खजाना खोल देना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा जो राहत राशि दी जा रही है. उसमें भेदभाव किया जा रहा है, सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक के पास रखा हुआ 1 लाख 76 करोड़ रूपया केंद्र सरकार के द्वारा जबरदस्ती रिजर्व बैंक से निकलवा लिया गया था. जबकि वह पैसा देश पर आने वाली आपदा के समय के लिए सुरक्षित रखा जाता था.
इस समय उसी राशि की जरूरत देश को थी. सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है इसलिए मात्र 71 करोड़ रुपए वहां पर राहत के नाम पर दिए गए हैं. जबकि पूरे देश में भूख से लोग मर रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने मांग भी की है कि दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार को अपने खजाने को पूरी तरह खोल देना चाहिए और आम लोगों और जनता की मदद के लिए जल्द ही राशि आवंटित करनी चाहिए.