मिनी मुंबई के तीन होटलों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, खामियां मिलने पर दो पर लगाया जुर्माना - होटल गुरु कृपा
इंदौर के तीन बड़े होटलों पर खाद्य विभाग और नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. जहां होटलों से जांच के लिए सैंपल जुटाने के अलावा दो होटलों पर 5-10 हजार रुपये स्पॉट फाइन भी लगाया गया है.
इंदौर के होटलों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
इंदौर। सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र के होटलों में मंगलवार को खाद्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही खाद्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने जांच के लिए नमूने लेकर होटलों पर कार्रवाई की. इस दौरान गंदगी मिलने पर विभाग ने मौके पर मदनी दरबार होटल पर पांच हजार रुपये और गुरु कृपा होटल पर दस हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया.