मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं निरस्त, DAVV के छात्र मांग रहे हैं जनरल प्रमोशन - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के छात्रों के साथ फर्स्ट ईयर और सेकंड के छात्रों ने भी जनरल प्रमोशन की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

students of davv
DAVV के छात्र मांग रहे हैं जनरल प्रमोशन

By

Published : Jun 22, 2020, 12:32 AM IST

इंदौर। कोरोना वायरस के चलते जहां विश्वविद्यालय बंद था वहीं किसी भी प्रकार की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा नहीं ली जा रही थीं. शासन द्वारा 1 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को एक बार फिर निरस्त कर दिया गया है, जिसके चलते छात्र खासा परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं अंतिम वर्षों के छात्रों के बाद फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जनरल प्रमोशन देने की मांग की है, शासन द्वारा तकनीकी शिक्षा की परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित करने के बाद ये मांग की जा रही है.

अगले सत्र में प्रवेश के लिए छात्रों द्वारा प्रमोशन की मांग को लेकर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. वही सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के आधार पर विश्व विद्यालय आगामी कार्रवाई करेगा. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी ने बताया कि छात्रों ने जनरल प्रमोशन की मांग की है. वहीं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शासन के आदेश के चलते स्थगित कर दी गई है. अगर छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाता है तो उनकी पढ़ाई पर खासा असर नहीं पड़ेगा.

विश्वविद्यालय द्वारा फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर के छात्रों का कोर्स और इंटरनल टेस्ट लिए जा चुके हैं. वहीं संक्रमण के कारण परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था. जनरल प्रमोशन मिलने से फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर के छात्रों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, केवल उनकी परीक्षा ही वर्तमान में शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details