मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: बदमाशों ने बाइक में लगाई आग, मामला दर्ज - criminal

मंडला में अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक में आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बाइक में लगी आग

By

Published : May 27, 2019, 12:48 PM IST

मण्डला। शहर में बदमाश आए दिन तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शहर के गायत्री मंदिर के पास का है, जहां रहने वाले जितेंद्र भासन्त की बाइक में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाइक में लगी आग


जानकारी के मुताबिक जितेंद्र भासन्त कान्हा टाइगर रिजर्व में कार्यरत हैं. इन्हीं के शासकीय आवास पर रात के वक्त अज्ञात बदमाशों ने खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही इनके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि घरवाले बाहर नहीं आ सकें.


बाइक में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस थाना कोतवाली को दी गई थी. सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details