इंदौर।इंदौर में आगजनी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भागीरथपुरा क्षेत्र में सहारा ट्रेडर्स नाम के एक सुपारी गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी गोदाम जलकर खाक हो गया. जैसे ही दमकल विभाग की टीम को आगजनी की घटना की सूचना लगी तो टीम मौके पर पहुंची. आगजनी की घटना पर तकरीबन 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया. दूसरी आग की घटना पत्नी से विवाद के बाद हुई. एक शख्स ने पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आकर अपनी कार को आग के हवाले कर दिया.
गोदाम में लगी आग के कारणों की जांच :गोदाम मालिक नितिन ने आशंका जताई है कि क्षेत्र में मौजूद नशेड़ी युवकों द्वारा इस तरह से आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, आगजनी की घटना में गोडाउन के अंदर रखी मशीनें वेस्ट मटेरियल को सुपारी के कट्टे, जिनकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है, वह पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है. नितिन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. दमकल विभाग की टीम भी आगजनी की घटना के कारणों की जांच में जुटी है