मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले पिता-बेटे ने कबूला जूर्म, गलती से चली गोली - Bhanwarkuan Police Station Area

इंदौर शहर में गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले पिता-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में गलती से गोली चलने की बात कबूली.

Bhanwarkuan Police Station Area
भंवरकुआं थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 27, 2021, 10:32 PM IST

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत राधास्वामी चौराहे पर गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले पिता-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि झुमा-झटकी में गलती से गोली चल गई थी. हत्या करने के उद्देश्य से पिस्टल नहीं निकाली गई थी. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

राधास्वामी चौराहे पर पिता-बेटे ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था, जहां इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट की बात को लेकर उनका विवाद हुआ था. मात्र डराने के उद्देश्य से पिस्टल निकाली गई थी, लेकिन इसी दौरान मृतक ऑटो चालक ने हम दोनों पर हमला कर दिया. झूमा-झटकी में बेटे अक्षय से गोली चल गई और ऑटो चालक की मौत हो गई. आरोपियों ने ये भी बताया कि पिछले काफी दिनों से उनका व्यवसाय ठीक तरह से नहीं चल रहा था. वहीं उन पर काफी लोगों का कर्ज भी था. इस कारण वह काफी परेशान रहते थे. घटना वाले दिन भी कर्जदार ने उन्हें पैसों के लिए जमकर धमकाया था. इसी दौरान उनका विवाद ऑटो चालक से हो गया.

दुकान की साफ-सफाई के लिए निकले थे

आरोपियों ने बताया कि वह दुकान की साफ-सफाई करने के लिए घर से निकले थे. घर से कुछ ही दूरी पर ऑटो चालक से एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details