मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के किसानों ने चिप्स बनाने वाली कंपनी से किया अनुबंध - अनुबंध की खेती

वर्तमान में जहां देश भर में कृषि कानून को लेकर विरोध किया जा रहा है, तो वहीं शहर के विभिन्न तहसीलों में किसानों द्वारा अनुबंध खेती की जा रही है.

Farmers contract with chips making company
किसानों ने चिप्स बनाने वाली कंपनी से किया अनुबंध

By

Published : Dec 27, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 10:03 PM IST

इंदौर। देश भर में जहां कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ महू तहसील में कई किसान लंबे समय से अनुबंध खेती कर रहे हैं. वर्तमान में भी 50 से अधिक किसानों ने चिप्स बनाने वाली कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह अनुबंध करीब 350 एकड़ से भी अधिक भूमि पर कृषि कार्य के लिए लिया गया है.

  • किसान कर रहे अनुबंध खेती

विभिन्न तहसीलों में आलू की बंपर खेती की जाती है, क्योंकि यहां आलू का अच्छा उत्पादन होता है. आलू उत्पादन को देखते हुए लंबे समय से निजी कंपनियों द्वारा किसानों से आलू की खेती को लेकर अनुबंध किए जाते हैं. वर्तमान में जहां कृषि कानून के दौरान अनुबंधित खेती को लेकर विरोध किया जा रहा है, तो वहीं क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से कॉन्ट्रैक्ट पर ही खेती की जा रही है.

किसानों ने चिप्स बनाने वाली कंपनी से किया अनुबंध
कॉन्ट्रैक्ट खेती करने वाले किसान राजेश उजीवाल का कहना है कि उनके द्वारा लगभग 3 साल से भी अधिक समय से अनुबंध खेती की जा रही है. अनुबंध खेती में किसानों को एक निश्चित मुनाफा मिलने की उम्मीद रहती है. अनुबंध की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा है. किसानों को इस दौरान अच्छी क्वॉलिटी का बीज और खाद उपलब्ध होता है, जिससे फसल का उत्पादन अधिक होता है.
Last Updated : Dec 27, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details