मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैंस ने मनाया सलमान खान का 54वां जन्मदिन, आश्रम के बच्चों के साथ काटा गया केक - इंदौर न्यूज

इंदौर में सलमान खान के फैंस ने उनका 54वां बर्थडे बड़े उत्साह के साथ मनाया है. इस मौके पर उनके फैंस बालक आश्रम पहुंचे और बच्चों के साथ मिलकर सलमान का जन्मदिन मनाया.

Salman Khan's fans celebrated their birthday
सलमान खान के फैंस ने मनाया बर्थडे

By

Published : Dec 27, 2019, 2:46 PM IST

इंदौर।बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना आज 54वां बर्थडे मना रहे है. जन्मदिन पर सलमान खान को देशभर से बधाई संदेश मिल रहे है. वहीं इंदौर में भी फैंस ने भाईजान का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया है.
शहर के हेल्पिंग हैंड ग्रुप की टीम ने गरीब बच्चों के बीच जाकर सलमान खान का जन्मदिन मनाया. इस दौरान सभी सदस्य शहर के अहिल्या आश्रम में स्थित बालक आश्रम में पहुंचे. जहां सभी बच्चों के बीच ना केवल बर्थडे केक काटा गया, सलमान खाने के गाने पर बच्चों के साथ जमकर थिरके भी.

सलमान खान के फैंस ने मनाया बर्थडे


बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर के पलासिया क्षेत्र में मौजूद कल्याणमल नर्सिंग होम में 1965 में हुआ था. बताया जाता है कि सलमान खान का परिवार यहां अफगानिस्तान से आया था. इंदौर के होलकर स्टेट में उनके दादा अब्दुल रशीद खान तत्कालीन शासन में पुलिस के बड़े ओहदे पर थे. इंदौर में ही सलमान खान के पिता सलीम खान का भी जन्म हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details