इंदौर।जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है, तो अस्पताल में डॉक्टर्स पर हमले होना आम बात हो गई है. इस बीच एक बार फिर घटना इंदौर से सामने आई है. जहां जूनि इंदौर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं करने पर जमकर हंगामा हुआ. मरीज के परिजन अस्पताल में अभद्रता करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट भी की. जिसके बाद पुलिस को शिकायत करनी पड़ी. बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
क्या है पूरा मामला ?
मामला जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के प्लस अस्पताल का है. यहां एक मरीज को उसके परिजन इलाज के लिए लाए थे. मरीज की हालत गंभीर थी लिहाजा डॉक्टर्स ने उसे किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा, जहां पर ICU और वेंटिलेटर की व्यवस्था हो. लेकिन मरीज के परिजन मरीज को इसी अस्पताल में भर्ती करने की जिद पर अड़ गए. देखते ही देखते मामला बिगड़ने लगा और परिजन ने हंगामा करना शुरू कर दिया. डॉक्टर्स और स्टाफ ने परिजन को मनाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यूसुफ नाम के व्यक्ति ने तो गार्ड के साथ मारपीट तक शुरू कर दी थी. इस दौरान अस्ताल में तोड़फोड़ भी की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला.