मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर बोले - अस्पताल में बेड नहीं, कहीं और ले जाओ, परिजन का हंगामा

इंदौर के जूनि थाना इलाके में एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल अस्पताल में वेंटिलेटर बेड नहीं होने पर मरीज को भर्ती नहीं किया गया था. लेकिन परिजन भर्ती करने पर अड़े रहे. और थोड़ी देर बाद हंगामा शुरू कर दिया.

family members of patient created a ruckus in hospital in indore
अस्पताल में परिजन का हंगामा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 5:41 PM IST

इंदौर।जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है, तो अस्पताल में डॉक्टर्स पर हमले होना आम बात हो गई है. इस बीच एक बार फिर घटना इंदौर से सामने आई है. जहां जूनि इंदौर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं करने पर जमकर हंगामा हुआ. मरीज के परिजन अस्पताल में अभद्रता करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट भी की. जिसके बाद पुलिस को शिकायत करनी पड़ी. बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

क्या है पूरा मामला ?

मामला जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के प्लस अस्पताल का है. यहां एक मरीज को उसके परिजन इलाज के लिए लाए थे. मरीज की हालत गंभीर थी लिहाजा डॉक्टर्स ने उसे किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा, जहां पर ICU और वेंटिलेटर की व्यवस्था हो. लेकिन मरीज के परिजन मरीज को इसी अस्पताल में भर्ती करने की जिद पर अड़ गए. देखते ही देखते मामला बिगड़ने लगा और परिजन ने हंगामा करना शुरू कर दिया. डॉक्टर्स और स्टाफ ने परिजन को मनाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यूसुफ नाम के व्यक्ति ने तो गार्ड के साथ मारपीट तक शुरू कर दी थी. इस दौरान अस्ताल में तोड़फोड़ भी की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला.

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा, लगाए आरोप

अस्पताल प्रबंधन ने दर्ज कराई FIR

हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर इरफान कुरैशी ने बताया कि मरीज के परिजन को सारी जानकारी दे दी गई थी. उन्हें बताया था कि अस्पताल में वेंटिलेटर वाला बेड नहीं है. फिर भी वह जिद करने लगे. इधर अस्पताल प्रबंधन ने आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details