मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: पुलिसकर्मी बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

शहर में पुलिसकर्मी बनकर लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Tejaji Nagar Police Station
तेजाजी नगर थाना

By

Published : Jan 18, 2021, 10:50 PM IST

इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एबी रोड पर लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही थी. जिसको लेकर पुलिसकर्मी वहां पर सिविल ड्रेस में पहुंचे. इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उन्होंने अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बड़ी मात्रा में सामान व हथियार भी जब्त किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए मारा था चाकू

आरोपियों ने दिसंबर में रालामंडल चौराहे के पास ऑटो रिक्शा को रोककर उसमें बैठे महिला और पुरुष को धमकाया था. इस दौरान पुरुष के द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था. वहीं महिला और पुरुष के पास से 6000 रुपये नकद और दो चांदी की अंगूठी छीन कर फरार हो गए थे.

आरोपियों की रेकी कर पकड़ा

बता दें दोनों आरोपी काफी शातिर हैं. अतः आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तकरीबन 1 महीने तक क्षेत्र में रेकी की और उसके बाद पुलिस ने जो योजना बनाई थी. उस योजना के तहत दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

युवक और युवतियों को भी बनाया आरोपियों ने निशाना

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अधिकतर उन लोगों को निशाना बनाते थे. जो युवक और युवती सुनसान जगह पर आकर बैठ जाते थे. अचानक से यह दोनों युवक वहां पर पहुंचते और खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकाते थे. फिर उनके साथ लूट की वारदातों को अंजाम दे देते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अभी 5 घटनाओं को अंजाम देना कबूला है. वहीं आने वाले दिनों में इनके खिलाफ और भी शिकायत आ सकती है. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी मोहन और कान्हा को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details