मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद का पता नहीं, दूसरों की गारंटी : कोर्ट में नकली जमानतदार दबोचा

शहर में नकली जमानतदार काफी सक्रिय हैं. ताजा मामला इंदौर जिला कोर्ट में देखने को मिला. कोर्ट में नकली जमानतदार के दस्तावेजों पर शंका के आधार पर पेपर की जांच हुई. जांच में झूठ पकड़ाए जाने के बाद जमानतदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Indore District Court
इंदौर जिला कोर्ट

By

Published : Mar 22, 2021, 12:50 PM IST

इंदौर।जिला कोर्ट में एक नकली जमानतदार पकड़ा गया है. वह फर्जी पेपर के आधार पर एक आरोपी को जमानत देने पहुंचा था. जांच के बाद उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

न्यायाधीश को दस्तावेजों पर शंका हुई

एमजी रोड थाने में पदस्थ एएसआई लालजी जमोद के अनुसार आरोपी जमानतदार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस भूरिया के यहां एक आरोपी को जमानत पर छुड़वाने गया था. न्यायाधीश को उसके दस्तावेजों पर शंका हुई, तो उन्होंने उसे जांच के लिए भिजवा दिया. जांच में यह बात साफ हो गई कि बालू जिन दस्तावेजों पर जमानत देने के लिए पहुंचा था वह नकली है. कोर्ट में कुछ नकली जमानतदार लगातार सक्रिय रहते हैं. ऐसे आरोपी जो खुद की जमानत की व्यवस्था नहीं कर पाते उनकी जमानत यह जमानतदार देते हैं और अच्छी खासी रकम भी वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें:हनी ट्रैप मामला: आरोपी महिला ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान

पहले भी पकड़ाए जाली जमानतदार
ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिला कोर्ट में कई ऐसे नकली जमानतदार पकड़े जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी एक के बाद एक कई नकली जमानतदार जिला कोर्ट में आरोपियों की जमानत देने के लिए पहुंचते हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details