इंदौर: इस समय पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हर कोई जद्दोजहद कर रहा है, महामारी से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम से फर्जी ई-मेल कर फ्रॉड करने की कोशिश का मामला सामने आया है.
DAVV कुलपति के नाम पर प्रोफेसरों से ऑनलाइन ठगी की कोशिश, मामला दर्ज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के नाम से फर्जी ई-मेल बनाकर प्रोफेसरों को मेल भेजकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है, फर्जी ई-मेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसरों को मेल किया गया, जिसमें उनसे गिफ्ट वाउचर की डिमांड की गई.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के नाम से फर्जी ई-मेल बनाकर प्रोफेसरों को मेल भेजकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. फर्जी ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसरों को मेल किया गया, जिसमें गिफ्ट वाउचर की डिमांड की गई.
कुलपति के अनुसार विश्वविद्यालय के करीब 10 से अधिक प्रोफेसरों को मेल मिला है, जिसमें गिफ्ट वाउचरों की डिमांड की गई थी. यह मेल उनके नाम से भेजा गया था, जिसमें बताया गया कि, यह मेल रेणु जैन कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा भेजा जा रहा है. शक के आधार पर प्रोफेसरों द्वारा मेल की सूचना कुलपति को दी गई. पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है, वहीं विश्वविद्यालय द्वारा मामले की सूचना साइबर सेल को भी दी गई है, ताकि फ्रॉड करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जा सके, मामले को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा भी जांच की जा रही है.