इंदौर। देशभर में आज 72वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहर में सेना द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में इंदौर की जनता ने सेना के घातक हथियारों, युद्धक टैंक और भारी-भरकम वाहनों के बारे में जाना. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं.
72वां सेना दिवस, घातक हथियारों समेत भारी-भरकम टैंकरों की लगी प्रदर्शनी - indore news
सेना दिवस के मौके पर इंदौर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें घातक हथियारों, युद्धक टैंक और भारी-भरकम वाहनों के बारे शहरवासियों को जानकारी दी गई.
प्रदर्शनी में सैनिकों द्वारा युद्ध के समय इस्तेमाल करने वाले घातक हथियार, टैंक और वाहनों को रखा गया था. ये प्रदर्शनी 15 से 17 जनवरी तक लगाई जा रही है. प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक का केंद्र सेना का बैंड रहा. साथ ही लोगों ने युद्धक हथियारों और टैंक के बारे में सेना के अधिकारियों से जानकारी ली. इस प्रदर्शनी में सेना ने सीमाओं पर बनाए जाने वाले बंकर भी लोगों के लिए तैयार किए थे.
इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जिन्होंने हथियारों के साथ अपने फोटो भी खिंचवाई, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युद्ध में सेना के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हत्यारों की जानकारी आम लोगों को देना है. बता दें हर साल सेना दिवस के मौके पर इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.