इंदौर। लॉकडाउन में इंटरनेट का उपयोग बढ़ गया है. ऐसे में साइबर ठगी की शिकायतों में भी वृद्धि हुई है. हालांकि कुछ सावधानियां रखकर होने वाली ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है. ईटीवी भारत से बातचीत में साइबर क्राइम एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां रखकर अपनी प्रोफाइल को हैक होने से रोका जा सकता है.
लॉकडाउन के दौरान लगभग 30 लाख से अधिक कि राशि की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है. जिसमें फेसबुक आईडी हैक कर ओटीपी शेयर करवाकर या गूगल पे पर रिक्वेस्ट भेज कर फ्रॉड किया जा रहा है. इस दौरान इसका शिकार कुछ पुलिस अधिकारी भी हुए हैं. जिनकी प्रोफाइल हैक की गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में साइबर क्राइम एसपी जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के बढ़ते दौर के चलते खुद की आईडी को सुरक्षित रखने की जानकारी दी.
अनचाहे लिंक को क्लिक ना करें
साइबर एसपी के मुताबिक साइबर क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और लॉकडाउन के दौरान साइबर क्राइम की शिकायतों में भी इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया पर आ रहे अनचाहे लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए. साथ ही समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड को भी बदलते रहना चाहिए. ठगी की वारदातों से बचने के लिए अपराधी ई-वॉलेट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. इसलिए e-wallets की गोपनीय जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करने से भी ठगी की वारदात से बचा जा सकता है.