मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़े साइबर ठगी के मामले, ईटीवी भारत से बातचीत में साइबर क्राइम एसपी ने दिए बचने के टिप्स - indore news

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर साइबर क्राइम एसपी जितेंद्र सिंहन ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होनें बताया कि इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां रखकर अपने आप को ठगी से बचाया जा सकता है.

Cybercrime SP talks to ETV BHARAT
साइबर क्राइम एसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : May 26, 2020, 10:19 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन में इंटरनेट का उपयोग बढ़ गया है. ऐसे में साइबर ठगी की शिकायतों में भी वृद्धि हुई है. हालांकि कुछ सावधानियां रखकर होने वाली ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है. ईटीवी भारत से बातचीत में साइबर क्राइम एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां रखकर अपनी प्रोफाइल को हैक होने से रोका जा सकता है.

साइबर क्राइम एसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

लॉकडाउन के दौरान लगभग 30 लाख से अधिक कि राशि की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है. जिसमें फेसबुक आईडी हैक कर ओटीपी शेयर करवाकर या गूगल पे पर रिक्वेस्ट भेज कर फ्रॉड किया जा रहा है. इस दौरान इसका शिकार कुछ पुलिस अधिकारी भी हुए हैं. जिनकी प्रोफाइल हैक की गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में साइबर क्राइम एसपी जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के बढ़ते दौर के चलते खुद की आईडी को सुरक्षित रखने की जानकारी दी.

अनचाहे लिंक को क्लिक ना करें

साइबर एसपी के मुताबिक साइबर क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और लॉकडाउन के दौरान साइबर क्राइम की शिकायतों में भी इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया पर आ रहे अनचाहे लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए. साथ ही समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड को भी बदलते रहना चाहिए. ठगी की वारदातों से बचने के लिए अपराधी ई-वॉलेट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. इसलिए e-wallets की गोपनीय जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करने से भी ठगी की वारदात से बचा जा सकता है.

फेसबुक पेज हैक होने की शिकायतें सबसे अधिक

जितेंद्र सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया का उपयोग लोगों ने अधिक शुरू किया है. इस दौरान इसकी शिकायतों में भी वृद्धि हुई है. इंदौर शहर के दो थाना प्रभारियों ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायत की है. साथ ही कई बड़े नेताओं के फेसबुक पेज भी हैक किए गए हैं.

दिल्ली और पश्चिम बंगाल से हो रही वारदातें

पिछले कुछ दिनों में साइबर क्राइम की शिकायतों की जांच करने पर पता चला है कि इस तरह की वारदातें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से अधिक हो रही हैं. हालांकि इन आरोपियों को पकड़ने के कई बार प्रयास किए जाते हैं, लेकिन उसमें सफलता मुश्किल से ही मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details