इंदौर। होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. तीसरे दिन के मैच के लिए दोनों ही टीमें होलकर स्टेडियम पहुंचीं, तो बाहर बड़ी संख्या में दर्शक खिलाड़ियों का इंतजार करने के लिए खड़े थे. क्रिकेट प्रेमियों का जोश इतना था कि वे बेसब्री से भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते दिखाई दिए. वहीं बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.
IND vs BAN टेस्ट: चरम पर क्रिकेट का रोमांच, नन्हे फैंस इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. मैच दखने के लिए होलकर स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस सुबह से ही इकट्ठा हो गए हैं. स्टेडियम के बाहर मौजूद क्रिकेट प्रेमियों से बात की हमारे संवाददाता अंशुल मुकाती ने..
पहला टेस्ट मैच अंतिम पड़ाव पर है. तीसरे दिन का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंच रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस भी अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए होलकर स्टेडियम पहुंचे. वहीं भारत और बांग्लादेश के फैंस का एक अलग अंदाज भी स्टेडियम के बाहर देखने को मिला, जहां वे अपनी-अपनी टीम के जीत के दावे करते हुए दिखाई दिए.
स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में नन्हे क्रिकेट फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए मैच देखने पहुंचे हैं. तीसरे दिन के टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. उन्हें उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से कर रहे हैं, तीसरे दिन भी उसे जारी रखेंगे.