इंदौर।कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कुछ शहरों को चिन्हित करके रात के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है. इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. वहीं कर्फ्यू के दौरान विभिन्न फैक्ट्री एवं कारखाने में काम करने वाले मजदूरों एवं इमरजेंसी सुविधाओं को छूट रहेगी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने देर रात कर्फ्यू का किस तरह से शहर की जनता पालन कर रही है इसका जायजा लिया है.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कर्फ्यू के पहली ही रात सड़कों पर लोगों का आना जाना रात 10 बजे के बाद भी जारी था. कई लोग तफरी करते हुए नजर आए. वहीं जिस पुलिस के जिम्मे कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन पुलिस शहर में कहीं पर भी नजर नहीं आई. जब इस पूरे मामले में कुछ अधिकारियों से बात हुई, तो उनका कहना था कि आज सिर्फ जनता को समझाइश दी जाएगी, उसके बाद सख्ती की जाएगी. लेकिन पहले दिन कर्फ्यू पूरी तरीके से फ्लॉप नजर आया.
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंदौर शहर में होने वाले शादी समारोह समेत कई कार्यक्रमों में जिस तरह से भीड़ शामिल हो रही है, उनमें लगाम लगाने की तैयारी की गई है. इसको लेकर योजना बना ली गई है, और पूरी रिपोर्ट बनाकर भोपाल के गृह मंत्रालय भेजा जाएगा, और वहां से यदि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में इंदौर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग तरह के नियम बनाए जा सकते हैं.