इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लेडिंग करवाई गई.मदुरै से दिल्ली जा रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इन्दौर एयरपोर्ट उतारा गया. एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग, यात्री की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत - इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग
इंदौर में शनिवार देररात्रि एयरपोर्ट पर एक विमान की आपातकालीन लैंडिग करवाई गई. बताया गया विमान में यात्रा एक यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके कारण यह लैंडिंग कराई थी. मगर अफसोस की बात यह रही कि उसके इलाज के बावजूद बचाया नहीं जा सका.
मदुरै से दिल्ली आ रहा था विमानःमिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पर आज मदुरै से दिल्ली जा रही है फ्लाइट स्वास्थ्य आपदा के चलते उतारा गया था. इस विमान में मदुरै से दिल्ली लौट रहे यात्री अंशुल गुप्ता की यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें उल्टी होने लग गई और इस दौरान फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से नजदीक से गुजर रही थी. अतः यात्री की स्थिति को देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर करवाई गई। इसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दिल्ली के रहने वाले अंशुल गुप्ताः बताया जा रहा है कि मृतक यात्री दिल्ली के रहने वाले थे और मदुरै किसी काम से गए हुए थे.पूरे घटनाक्रम की जानकारी दिल्ली में रहने वाले उनके परिजनों को दे दी गई है. वहीं पूरे मामले की पुलिस को भी सूचना दी गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने इस पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की और इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर यात्री को उचित इलाज दिलवाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यात्री अंशुल गुप्ता को हार्ट से संबंधित बीमारी भी थी.