मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं देगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी विशेष सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है. चुनाव संपन्न कराने वाले मतदान कर्मियों के लिए भी विशेष सुविधा के दिशानिर्देश चुनाव आयोग ने जारी किए हैं.

कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं देगा चुनाव आयोग

By

Published : May 15, 2019, 11:53 PM IST

इंदौर| चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी विशेष सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है. मतदान के समय मतदाताओं के लिए पानी, छांव और अन्य व्यवस्थाएं चुनाव आयोग द्वारा की जा रही हैं. वहीं चुनाव संपन्न कराने वाले मतदान कर्मियों के लिए भी विशेष सुविधा के दिशानिर्देश चुनाव आयोग ने जारी किए हैं. मतदान ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मियों की ड्यूटी शुरू होने से समाप्त होने तक किसी आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी से कोई तकलीफ होती है तो उसका इलाज चुनाव आयोग द्वारा कराया जाएगा.

कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं देगा चुनाव आयोग

एडीएम कैलाश वानखेड़े ने बताया कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए गए हैं कि मतदान कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की जाएगी. मतदान दल या चुनाव संबंधी ड्यूटी करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना होती है या आकस्मिक कोई बीमारी सामने आती है तो उसका इलाज निजी अशासकीय अस्पताल में बेहतर ढंग से कराया जाएगा. साथ ही किसी मतदान कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उसे आयोग द्वारा 15 लाख की राशि दी जाएगी.

चुनाव आयोग द्वारा पहले भी मतदान कर्मियों को सुविधा दी जाती रही हैं लेकिन इस बार निजी अस्पताल और कैशलैस इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है. वहीं पहले ड्यूटी के दौरान मौत पर 10 लाख की राशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details