इंदौर। एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली. किसी पड़ोसी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस श्मशान घाट पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लेकर इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंची, वहीं पूरे मामले में अब मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.
घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर की बताई जा रही है. राज नगर में रहने वाले बुजुर्ग मदनलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद इस पूरे मामले में परिजनों ने बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को नेचुरल डेथ मान लिया और उसका अंतिम संस्कार करने की भी तैयारी कर ली और बकायदा अंतिम संस्कार की सूचना भी परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को दे दी. वह भी अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उनके घर पहुंच गए. इसी दौरान किसी पड़ोसी ने पूरे मामले की सूचना चंदननगर पुलिस को दे दी और पुलिस ने श्मशान घाट पर पहुंचकर सीतापुर से बॉडी को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया है. वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.