मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में 2 दिन तक रहेगा निसर्ग तूफान का असर, तेज बारिश के साथ चलेंगी हवाएं

कोरोना महामारी के बीच मुंबई की ओर से मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से से राज्य में प्रवेश करने वाले निसर्ग चक्रवात का असर इंदौर में 2 दिन तक रहने वाला है, निसर्ग तूफान के कारण इंदौर में तेज बारिश होने की संभावना है, जहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

effect of nisarga
निसर्ग का असर

By

Published : Jun 3, 2020, 9:48 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी के बीच मुंबई की ओर से मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से से राज्य में प्रवेश करने वाले निसर्ग तूफान का असर इंदौर में 2 दिनों तक रहने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मुंबई की ओर से आ रहे इस चक्रवात ने मध्यप्रदेश में प्रवेश कर लिया है, जिसके चलते खंडवा-बुरहानपुर सहित इंदौर में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. जिनका असर गुरूवार तक रहने की संभावना है. हालांकि जिला प्रशासन और संभाग आयुक्त ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.

निसर्ग का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार निसर्ग तूफान के कारण इंदौर में तेज बारिश होने की संभावना है, जहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति इससे ज्यादा भी रह सकती है. निसर्ग तूफान के कारण प्री मानसून बारिश होगी. इस दौरान आंधी और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इधर कृषि क्षेत्र में इस बारिश को प्री मानसून बारिश बताया जा रहा है, लेकिन बारिश की मुख्य वजह निसर्ग को ही माना जा रहा है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट

वहीं इंदौर के कृषि कॉलेज के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार निसर्ग चक्रवात के कारण सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन जहां तक किसानों को खेती के लिए मध्यप्रदेश में मानसून निर्धारित तिथि 20 जून तक ही आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details