इंदौर। प्रदेश सहित देश भर में लगातार हो रही बारिश का असर रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है एक ओर जहां बारिश के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वही भारी बारिश के चलते कहीं ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा निरस्त कर दिया गया है.
भारी बारिश के चलते रेल यातायात हुआ बाधित, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द - rail traffic
लगातार बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया है जिसकी वजह से मुंबई, पूणे और जबलपुर से इंदौर आने वाली ट्रेन देरी से चल रही है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही हैं.
भारी बारिश के चलते रेल यातायात हुआ बाधित
रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन करता है. बारिश के दिनों में रेलवे ट्रैक की जांच के बाद ही ट्रैक पर ट्रेन चलाई जाती है. बारिश के चलते कई बार ट्रैक पर पानी भरा जाने के वजह से ट्रैक की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है, जिसके चलते ट्रैक से पानी हटने के बाद ही ट्रेन चलाई जाती है. जिसके कारण कई बार ट्रेने लेट भी होती हैं.
Last Updated : Sep 3, 2019, 12:00 AM IST