इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में आर्मी जवान ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. आर्मी जवान ने महिलाओं से भी मारपीट की. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आर्मी जवान को लिया हिरासत में लिया.
आर्मी जवान ने शराब के नशे में रहवासियों से की मारपीट , वीडियो हुआ वायरल - इंदौर
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में आर्मी जवान ने शराब के नशे में कॉलोनी की महिलाओं और अन्य लोगों से मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस पूरे ही मामले को जांच में जुटी हुई है.
हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू सबरी नगर में रहने वाली पीड़ित महिला ने आर्मी जवान संजय कुमार मिश्रा की मारपीट को लेकर पुलिस थाने में शिकायत की है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल टकराने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद महिला समझाने गई तो उससे भी आर्मी जवान ने मारपीट की. पीड़ित महिला को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है.
संजय मऊ रेजीमेंट में पदस्थ है जो 15 दिनों की छुट्टी के लिए अपने घर आया हुआ था. शराब के नशे में कॉलोनी की महिलाओं और अन्य लोगों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हीरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.