इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वहीं मुख्य आरोपी आंटी उर्फ सागर जैन से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में आंटी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. बता दें आंटी ने थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की थी. वहीं पुलिस ने आंटी के फरार चल रहे लड़के यश पर भी दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है, पुलिस उसको लगातार विभिन्न जगहों पर तलाश रही है.
आंटी ने उगले न्यू ईयर पार्टी के राज विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए आंटी और सागर जैन सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. आंटी व सागर जैन से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं पिछले 15 दिनों से आला अधिकारी भी लगातार दोनों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. और दोनों से ही कई तरह की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. जिस पर पुलिस काम कर रही है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इसमें कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.
थर्टी फस्ट मनाने की आंटी ने की तैयारी
पुलिस पूछताछ में आंटी ने पुलिस को बताया कि वह थर्टी फर्स्ट मनाने की पूरी तैयारी कर चुकी थी, इसके लिए उसने लाखों रुपए के खरीदारी की थी वही जांच पड़ताल में भी पुलिस को आंटी के पास से 250 से अधिक लहंगा और चुन्नी ही मिली है. जिस घर में आंटी रहती थी उसमें काफी ऐशो आराम के सामान भी पुलिस को बरामद हुए हैं वहीं पुलिस ने बताया कि वह मनाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुबई जाने वाली थी और इसकी उसने तैयारी भी कर ली थी वहीं पुलिस पूछताछ में आंटी ने यह भी बताया कि उसने थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाने के लिए दुबई में सारे अरेंजमेंट भी कर लिए थे और इसके लिए बकायदा ट्रैवल एजेंट के माध्यम से प्लान की गई थी वही आंटी अधिकतर विदेशों में छुट्टियां मनाने की शौकीन रही है पुलिस पूछताछ में आंटी ने यह भी बताया कि वह दुबई के साथ मलेशिया थाईलैंड वह बैंकॉक भी घूम चुकी है और अधिकतर वह इन्हीं छुट्टियां मनाने के लिए जाती थी और जब छुट्टियां मनाने के लिए जाती थी तो अपने साथ अपने ब्राय फ्रेंड को भी ले जाते ले जाया करती थी.
आंटी के लड़के पर हुआ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज
आंटी के साथ आंटी के लड़के यश को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. आंटी के लड़के की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई भी कर रही है, इसी दौरान आंटी की शिकायत लेकर एक हॉस्टल की लड़की पुलिस के पास पहुंची और उसने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आंटी के लड़के व उसके एक मित्र के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का भी प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फरार चल रहे यश पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने विभिन्न जगह टीमें भी लगा रखी हैं. आंटी का लड़का यश वीआईपी नंबर रखने का शौकीन है और अधिकतर नंबर उसके वीआईपी नंबर हुआ करते थे. उसके पास पांच अलग-अलग मोबाइल हैं, और नंबर सात है, इसलिए उसके अधिकतर मोबाइल के आखिरी के 5 अक्षर 7 ही होते थे. आंटी के बारे में भी बताया जा रहा है कि आंटी के पास चार अलग-अलग तरह के मोबाइल नंबर रहते थे, लेकिन आंटी का कोई वीआईपी नंबर नहीं था. बता दें आंटी से पुलिस लगातार पिछले 15 दिनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है वहीं पूछताछ के दौरान पुलिस कई तरह की जानकारी आंटी से ले रही है. आंटी के बारे में बताया जा रहा है कि वह शाकाहारी खाने की शौकीन है, वहीं रिमांड के दौरान पुलिस से सिर्फ खिचड़ी की डिमांड कर रही है.
26 संभावित आरोपियों को बनाई सूची
बता दें, इस पूरे ही मामले में पुलिस आंटी को सागर जैन से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं उनके विभिन्न कांटेक्ट को भी खंगाला जा रहा है. वहीं पुलिस ने अभी आंटी व सागर जैन से जुड़े हुए तकरीबन 26 संभावित आरोपियों की सूची बना ली है, जिनमें से आठ आरोपियों को चिन्हित कर उनके नाम भी बढ़ा दिए गए हैं. आने वाले समय में इस पूरे ही मामले में कई और आरोपियों के जुटने के आसार हैं, वहीं पुलिस लगातार आंटी को सागर जैन के दिल्ली मुंबई गोवा के कांटेक्ट को भी खंगाले जा रही हैं और वहां पर भी कई लोगों को चिन्हित कर लिया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है.
विजयनगर पुलिस लगातार आंटी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आंटी को नई गाड़ी रखने का शौक था और एक गाड़ी उसने पिछले दिनों ही खरीदी थी.