इंदौर। इंदौर जिले की एक महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत महिला थाने में की है. डॉक्टर पति अपनी पत्नी से एक करोड़ रुपए दहेज की डिमांड कर रहा था. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डॉक्टर पत्नी ने डॉक्टर पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, एक करोड़ की कर रहा था डिमांड
इंदौर के महिला थाने में एक महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर की रहने वाली महिला डॉक्टर की शादी डेढ़ वर्ष पहले फरीदाबाद में रहने वाले डॉक्टर से हुई थी. जिसके बाद से महिला के ससुराल वाले उससे अस्पताल खोलने के नाम पर एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके लिए महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी इंदौर में रहने वाले अपने माता-पिता व अन्य परिजनों को दी. जहां इंदौर में पीड़िता ने महिला थाने पर पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए डॉक्टर महिला की शिकायत पर डॉक्टर पति और सास के खिलाफ महिला थाने में दहेज का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस महिला के पति और ससुराल वालों की तलाश शुरू कर दी है.