इंदौर। विवादित IAS अफसर संतोष वर्मा को पुलिस अफसरों ने कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उन पर जज के फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर प्रमोशन लेने का आरोप है. इससे पहले भी एक महिला को शादी का झांसा देकर ज्यादती करने के मामले में वो सुर्खियां बटोर चुके हैं.
आरोप है कि संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर DPC यानी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी के लिए स्पेशल जज (CBI और व्यापमं) विजेंद्र रावत और वकील एनके जैन के फर्जी साइन कर रिपोर्ट बनाई थी. पूछताछ के दौरान इन्हीं दोनों का नाम लेकर वर्मा ने बचने का प्रयास किया, लेकिन देर रात हुई सख्ती से टूट गए. IAS अफसर संतोष वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे.
IAS वर्मा के खिलाफ 27 जून को एमजी रोड पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था. अफसरों ने वल्लभ भवन (भोपाल) से अनुमति ली और शनिवार रात करीब 12 बजे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कोर्ट की ओर से ही 27 जून को एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
विवादित IAS यूं ही नहीं कहते
4 महीने पहले शहर के लसूड़िया थाने में IAS अफसर संतोष वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शिकायत में कहा था कि महिला ब्लैकमेल कर रही है. उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया है. पासपोर्ट और मतदाता परिचय पत्र भी मेरा नाम लिखवा लिया है. लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल के अनुसार IAS वर्मा की शिकायत पर ओमेक्स सिटी निवासी युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.