इंदौर। जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के तुलसियाना कॉलोनी के डायरेक्टर सुनील भाटिया को 38 लाख रुपए के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.
तुलसियाना का डायरेक्टर गिरफ्तार, 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज - fraud case
प्रदेश में चल रही ऑपरेशन क्लीन के तहत तुलसियाना कॉलोनी के डायरेक्टर सुनील भाटिया को 38 लाख रुपए के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि, पुणे निवासी एक फरियादी ने शिकायत की थी कि 38 लाख में उन्होंने तुलसियाना कॉलोनी में प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन जब कब्जा लेने की बात आई तो पता चला कि वह प्रॉपर्टी किसी अन्य तीन से चार लोगों को बेचा गया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने डायरेक्टर सुनील भाटिया धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एएसपी ने कहा कि, इस मामले में आगे पूछताछ जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य फरियादियों से बात की जा रही है, जिसमें और भी आरोपी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.